अर्से बाद लौटना हुआ है...इस गुज़रे वक्त में अपने आँखों के आगे ज़िन्दगी छूटती देखी है मैने....और महसूस किया है मौत के खामोश कदमों को....पूरी ज़िन्दगी अपने हालात से जूझते रहे मेरे पिता आखिरी वक्त भी लड़े...मौत से.. पूरे एक महीने...चलता रहा साँसो से संघर्ष...लेकिन सिर्फ अपने हौंसले से हर बार ज़िन्दगी की हर जंग जीत लेने वाले मेरे पिता... आखिरी बाज़ी हार गये...हार भी ऐसी कि फिर लड़ने जूझने की कोई गुंजाइश भी नहीं...इस एक महीने में...पूरी ज़िन्दगी जी ली जैसे...और बेरहम मौत को भी देख लिया...लेकिन इस दौरान...कुछ लफ्ज़ कुछ लाईनें...वो मेरे मोबाइल और मेल पर आती रहीं...छोटी छोटी पातियाँ...वो कुछ बातें जो उम्र भर भूली न जायेंगी...कैसे ज़िन्दगी की उम्मीद बंधाते लफ्ज़...करीब दिखती मौत और नाउम्मीदी के बाद फिर अपना रंग बदल लेते हैं...और जीने की हिम्मत बंधाते हैं....सिखा देते हैं जीना....कि ज़िन्दगी हर हाल में चलती है.....पापा के बिना भी...मैं ज़िन्दा हूँ ना.....
....... मैं दुआ करूँगा तुम्हारे अब्बू के लिये...खुदा बड़ा कारसाज़ है...........
sorry to disturb.pls take care of your papa........
we all preying...सब ठीक हो जायेगा...keep faith.......
कल मार्निंग या शाम जब भी आपको टाइम मिले तो काली मंदिर चले जाना..माता रानी पापा को एकदम ठीक कर देगी।.....
we must accept finite disappontment but never loose infinite hope......
सच कड़वा होता है...तुम्हारे पापा की ज़िन्दगी अब बहुत दिन की नहीं है...हफ्ते भर वेन्टीलेटर पर रखेंगे...और क्या...बेहतर है सच का स्वीकारो और अपनी माँ का ख्याल रखो...( मेरे पापा के चले जाने के कोई बीस दिन पहले की है ये बात।)
....खुशियों के सब संगी साथी....दुख का भागी कोई नहीं.......सुख की रोशन रात सही पर दुख तो सब पर आना है...फिर सबकी आँखे खुल जानी...फिर यही दौर दोहराना है........
never mind.pls take care of your father first......
leave habib...wantd to know abt your father...क्या हुआ उन्हे....
...मैने बाबा से प्रेयर की है...तेरे पापा जल्दी ठीक हो जायेंगे..अपना भी ख्याल रख......
मैने आज खास नमाज़ तुम्हारे पापा के लिये...और हॉस्पिटल आकर भी मैने उन पर दुआ पढ़ी है..इंशाअल्लाह वो ज़रुर सेहतमंद होंगे...हिम्मत रखो सब ठीक हो जायेगा।
मैं जानती हूँ...अंकल जल्दी ठीक हो जायेंगे...जिनके पास तुम्हारे जैसी बेटी हो..उनको कुछ नहीं हो सकता।
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना....
सुबह के पहले के अंधेरे में उदास होकर शमाँ मत बुझाओ...दुनिया हौंसले वालों के साथ होती है...सबठीक होगा...देखना।
septicemia,शेफाली जी एक ऐसी कन्डीशन है जिसके पीछे एक cause होता है ...आपने नहीं स्पष्ट किया की उसके पीछे क्या cause है ..किसी भी immuno.compromise pts के लिए ये स्थिति थोडी चिंता जनक होती है ...जैसे की daibetic ...मेरा फिल्ड dermatology है ... ओर यही सोचता हूँ की किसी physician की मदद की जरुरत आपको होगी..... आप detail दे तो .भोपाल में संपर्क सूत्र ढूँढने की कोशिश करता हूँ......मेल करिए .
पापा बोल नहीं सकते थे...लेकिन उनकी मौत के कुछ घँटे पहले मिली उनकी एक किताब उनके बच्चों को मौत देखना सिखा रही थी...we must learn to walk by the light within ourselves,even though at present that lightlight may be dim and muffled...पापा की थियोसोफिकल सोसायटी की किताब की चंद लाइनें....
the dim light in a dark night can show the path whatever better for us.life is a journey which goes on with our deed through our soul.sudhir..son of papa.
---------------फिर कोई उम्मीद नहीं...सारी दुआएँ बेअसर...और सबकुछ खत्म हो गया...लफ्ज़ों ने भी बदल ली अपनी आवाज़ अपने अंदाज़....
just heard abt ur father.sad.tk care.sorry to hear about sad demise of your father.
जो हुआ उस पर किसी का बस नहीं...तू हिम्मत रखेगी तो तेरी अम्मा को हिम्मत मिलेगी..वो ठीक रहेंगी...तो पापा की आत्मा को शाँति मिलेगी...
पापाजी का देहावसान का दुखद समाचार मिला...दुख की इस घड़ी में यही प्रार्थना है ईश्वर आपको ये बड़ा दुख सहने की हिम्मत दे।
इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ है..भगवान आपको ये दुख सहने की हिम्मत दे...साहस ही आपका परिचय है।
सॉरी हमने आज ही किसी अखबार में पापा के देहावसान का समाचार देखा...हिम्मत रखना। अपना ख्याल रखना...
मैं तुम्हारा दुख समझ सकती हूँ..देखना वो वापिस आयेंगे..तुम्हारे बच्चे के रुप में..पिता अपनी लाड़ली बिटिया को अकेला कैसे छोड़ सकते हैं....
मैं भी उम्मीद करती हूँ वो वापिस आयेंगे....और मैं पापा की माँ बनूँगी......
5 comments:
शेफाली जी..भावुक कर दिया आपने..मैंने भी कुछ समय पहले ही o माता जी को खोया है..ये दुःख समझ सकता हूँ..इश्वर आपको संबल दें....हाँ पापा की माँ बन्ने वाली बात ने अबिभूत कर दिया...
पिताजी की बीमारी और फिर मौत - आपकी मानसिक स्थिति को समझ सकता हूँ। मेरी हार्दिक संवेदना। मौत शायद जीवन का सबसे बड़ा सच है। आप सशक्त होकर स्थिति का सामना करें - मेरी शुभकामना। क्योंकि - हर रोज नयी बात सिखाती है जिन्दगी।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.
dard ko sah kar hi khatm kiya ja sakta hai
doosra upaay hi nahin
par kuchh dard kabhi khatm nahin hote,
sada bane rahte hain ...smritiyon me....
एक वक्त रहा होगा... जब पिता आपके बिना रहे होंगे इस दुनिया में... आज आप जी रही हैं अपने पिता के बगैर... लेकिन उनके साथ बिताया वक्त और यादें तो कोई नहीं छीन सकता न आपसे... उनका सिर्फ शरीर गया है आपसे दूर... न यादें जायेंगी... न उनका प्रेम... इस पूँजी को संभालिये... पिता कभी नहीं चाहेंगे... उनकी बेटी कुछ भी खोये...
मेरे तो न अब्बू हैं, न अम्मी हैं... जब चाहते हैं अपने बच्चे को तो ये क्यों नहीं सोचते कि जब अकेला छोड़ जाएंगे तो हमारी हालत क्या होगी... कल यही शिकवा हमसे हमारे बच्चों को होगा... चाहना तो हमारे बस में है लेकिन ज़िन्दगी नहीं... आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद चश्मे-नम से दो अश्क आपके अब्बू के नज़्र... हाय! कितने मजबूर होते हैं बच्चे
Post a Comment